*कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला इंदौर*
*जिला प्रशासन, इंदौर / न्यूज बुलेटिन*
*इंदौर 04 अप्रैल 2020*
पूर्वान्ह 11 बजे।
• मेडिकल कॉलेज इंदौर के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दिनांक तीन अप्रैल को 176 सैंपल जाँचे गए इसमें से 79 सैंपल निगेटिव प्राप्त हुए हैं।
• मेडिकल कॉलेज इंदौर को एम्स से आधिकारिक रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 पॉज़िटिव मरीज़ों की सूची प्राप्त हुई है।
• मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कुल पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 115है।
• प्रशासन द्वारा अरविंदो अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है, यहाँ निर्धारित क्षमता पूरी होने पर मरीज़ों को अब एमआर टीबी हास्पिटल भेजा जायेगा।
• संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा संभाग के सभी ज़िलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक ज़िले से तीन चिकित्सकों को इंदौर में ड्यूटी हेतु भेजा जाए, ये सभी डॉक्टर सीएमएचओ इंदौर को अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट तत्काल देंगे।
• रेडक्रास इंदौर को दानदाताओं का सहयोग मिल रहा है। इन सभी दानदाताओं का जिला प्रशासन ने आभार जताया है। प्राप्त होने वाली सहयोग राशि का उपयोग कोरोना के उपचार में लगे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ़, पुलिस प्रशासन एवं अन्य कर्मचारियों के पीपीई किट एवं ऐसे ही अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। सांवेर तहसील के कर्मचारियों द्वारा 55 हज़ार रूपये की राशि दान की गई है। अन्य दानदाताओं से भी आगे आकर दान करने की अपील की गई है।
• चेतक चेंबर वाणिज्यिक कर विभाग के दफ़्तर में कार्य करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना पॉज़िटिव होने की रिपोर्ट छिंदवाड़ा ज़िले से प्राप्त हुई है। यह कर्मचारी वर्तमान में छिंदवाड़ा में उपचाररत है। इस आशय की सूचना छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा प्रेषित की गई है।
• इंदौर में जहाँ कोरोना का ज़्यादा प्रभाव है, वहाँ नगर निगम द्वारा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि उन क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
• इंदौर में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स में सभी माक़ूल इंतज़ाम सुनिश्चित किए गए हैं। इस संबंध में इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री विवेक श्रोत्रीय द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। बक़ौल श्री विवेक इंदौर में कुल 29 स्थानों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है इनकी क्षमता 1300 है। अभी सत्रह स्थानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहाँ 744 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। श्री विवेक ने बताया है कि यहाँ चाय- नास्ता और दोनों टाइम भोजन का इंतज़ाम सुनिश्चित किया गया है। यहाँ राजस्व और इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी लगातार चौबीसों घंटे ड्यूटी दे रहे हैं।
• सेकंड फ़ेज़ के लिए यदि आवश्यकता पड़ती है तो 1500 क्षमता के स्थान अन्यत्र चिन्हित कर लिए गए हैं। ये विभिन्न पचास हॉस्टल और छात्रावासों में रखे गए हैं।
• जो डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ लगातार ड्यूटी कर रहें है, और जो घर नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए रीजेंटा होटल सहित कुछ अन्य स्थानों पर आवास की व्यवस्था की गई है। श्रीमाया होटल और कलिंगा होटल द्वारा स्वैच्छिक रूप से मेडिकल स्टाफ़ के लिए आवास उपलब्ध कराया गया है।
• सभी क्वारंटाइन सेंटर्स में फ़ॉगिंग की जा रही है और यहाँ सैनेटाइजेशन भी लगातार किया जा रहा है।
• क्वारंटाइन सेंटर में साँची दूध बच्चों को दिया जा रहा है और दोनों वक़्त की चाय गुरूद्वारे द्वारा सेवाभाव से दी जा रही है। वहीं क्वारंटाइन में रखे गए सभी व्यक्तियों का खाना और नाश्ता एक समूह द्वारा दिया जा रहा है। समूह ने अपना नाम प्रगट नहीं करने की इच्छा जतायी है।
• इंदौर में कोरोना के कुछ मरीज़ों की एक रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है, जैसे ही दूसरी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होगी उन्हें छुट्टी देने का क्रम शुरू हो जाएगा।
• अरविंदो हास्पिटल कोविड हास्पिटल बनाया गया है, यहाँ सभी इंतज़ाम किए गए हैं। यहाँ बाणगंगा थाना प्रभारी 25 की संख्या में पुलिस बल सहित तैनात हैं।
• अरविंदो हास्पिटल से प्राप्त जानकारी अनुसार यहाँ कोराना संक्रमण के कुल 100 मरीज़ भर्ती है। इनमें से 88 की रिपोर्ट पॉज़िटिव प्राप्त हो चुकी है, शेष प्रतीक्षा में है। यहाँ 17 मरीज़ ऐसे हैं जिन्हें कोई तक़लीफ नहीं है और इनकी एक रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है, दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आते ही इनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला इंदौर* *जिला प्रशासन, इंदौर / न्यूज बुलेटिन