*कलेक्टर द्वारा डॉ. बारोड़ नोडल ऑफिसर नियुक्त*
इंदौर
कोरोना वायरस को रोकने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर श्री मनीष सिंह ने इंदौर शहर में अंकित किये गये रेड (कोविड-19 पॉजीटिव मरीज), येलो (क्वारेंटाइन), ग्रीन (सामान्य), अस्पतालों में से गोकुलदास हॉस्पिटल से समय समन्वय स्थापित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वास्थ्य को रिपोर्ट करने हेतु डॉ. सुभाष बारोड़ (एमबीबीएस, डीटीसीडी) सर्टिफाइंग सर्जन औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्रम विभाग इंदौर मोबाइल नंबर 9425081803, 8319351784 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
*कलेक्टर द्वारा डॉ. बारोड़ नोडल ऑफिसर नियुक्त*