*लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट की ओर से 500 पी पी ई किट
व 800 मास्क मेडिकल कॉलेज को भेट*
इंदौर कोरोना वायरस COVID 19की महामारी के कारण हॉस्पिटलो मे मरीजो के इलाज व परिक्षण के लिये पी पी ई किट व मास्क की कमी को देखते हुये लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सेंगर के नेत्रत्व मे डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न कलब के लाय्न दोस्तो ने यह संकल्प लिया कि लाय्ंस क्लब मेडिकल कॉलेज को पी पी ई किट कोरोना के खिलाफ।लड़ाई मे सहयोग के रूप मे भेट करेगा । हॉस्पिटलो
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सेंगर ने एम जी एम कॉलेज की डीन डा ज्योती बिन्दल व कोविड 19 के खिलाफ चल रहे अभियान के प्रभारी डा. सुमित शुक्ला से बात की व डिस्ट्रिक्ट के लायन लीडर्स से आव्हान किया देखते ही देखते लायन साथियो ने किट हेतु अपने हाथ बढाये ।
आज प्रतीकात्मक रूप से लायन साथी अजय सेंगर के नेत्रत्व मे मेडिकल कॉलेज पहुचे व 500 पी पी ई किट व 800 मास्क भेट डा. सुमित शुक्ला व डा. ए डी भटनागर को भेट किये 300 किट अगले सप्ताह भेट किये जायेंगे इस अवसर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ रीजन चेयरपर्सन चन्द कुमार चौहान क्लब अध्यक्ष लायन अतुल खरे, लायन रवि चौधरी लायन डा. साधना सोढ़ानी गणेश वाडेकर प्रमोद डफरिया सुनील व्यास साथ थे ।
लायंस क्लब (हैप्पी कपल) के अध्यक्ष एवं करियर टाइम्स अखबार के प्रधान संपादक श्री अतुल
बताया की ऐसा मेरा विश्वास है । आज जो दौर गुजर रहा है । उसके बारे में न हमने कभी सोचा था और न ही भविष्य में ऐसा होगा । वर्त्तमान परिश्थिति विकट है । यह सब जानते
लेकिन इसके बावजूद हम सब मिलकर इसको हराने की पूरी कोशिश कर रहे है ।
अन्तः जीत हमारी होगी। लेकिन इस संकट की घडी में हम सबको, जिस प्रकार भी संभव हो सेवा कार्य करना चाहिए।