लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की व्यवस्था देखेंगे 7 आईएएस अधिकारी*

*


लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की व्यवस्था देखेंगे 7 आईएएस अधिकारी*



भोपाल। राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार विभिन्न प्रदेशों में रूके मध्यप्रदेश के मजदूरों के भोजन, आवास, दवाइयां एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 7 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तव को गुजरात एवं राजस्थान, प्रमुख सविच एम.एस.एम.ई   श्री मनु श्रीवास्तव को उत्तरप्रदेश, प्रमुख सचिव खनिज श्री नीरज मंडलाई को दिल्ली एवं हरियाणा, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी को महाराष्ट्र, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती आईरिन सिंधिया को तमिलनाडु, प्रबंध संचालक म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री वी किरण गोपाल को आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना और उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री इलैया राजा टी को कर्नाटक एवं गोवा का दायित्व सौंपा गया है। उपरोक्त के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित प्रदेश के अधिकारियों को भेजा जाएगा।


 ये अधिकारी की गई कार्रवाई के संबंध में अपना फीडबैक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रमुख सचिव            श्री संजय दुबे को उपलब्ध करवायेंगे।


Popular posts
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।