*पत्रिका का विमोचन लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात् इन्दौर के सांसद श्री शंकर लालवानी और इन्दौर प्रेस कलब अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी करेगेंl*

  *पत्रिका का विमोचन लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात् इन्दौर के सांसद श्री शंकर लालवानी और इन्दौर प्रेस कलब अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी करेगेंl*


 इंदौर महावीर टाईम्स पत्रिका के गुरु वात्सल्य भाग - 4 का प्रकाशन महावीर जयन्ती विशेषांक के रुप में 
 दिनांक 6 अप्रैल 2020 को महावीर जयन्ती के शुभ अवसर पर , परम पूज्य राष्ट्रसंत श्वेत पिच्छीचार्य 108 श्री विद्यानन्द जी महाराज के जीवन पर आधारित ( गुरुवात्सल्य - 4 ) का प्रकाशन महावीर टाईम्स द्वारा किया जा रहा है । इस पत्रिका में विद्यानन्द जी महाराज के जीवन चरित्र को बहुत ही गंभीरता से सचित्र एवं शब्दों के माध्यम से सजाने का अनूठा प्रयास किया गया । इस पत्रिका को जैन समाज ही नहीं अपितु भारत वर्ष के अन्य समाजों के लिये प्रेरणा व आध्यात्मिकता का सन्देश देगी । पत्रिका का विमोचन 6 अप्रैल को दिगम्बर जैन समाज के जलूस के पश्चात् , कांच मन्दिर प्रांगण में धर्मसभा के मध्य होना था l परन्तु समस्त भारत में लॉकडाउन होने के कारण , पत्रिका का विमोचन लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात् हमारे इन्दौर के सांसद श्री शंकर लालवानी और इन्दौर प्रेस कलब अध्यक्ष श्री अरविन्द जी तिवारी और समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में होगा । प्रधान संपादक : - हेमन्त जैन महावीर टाईम्स , इन्दौर