*सेवा कार्य निरंतर जारी है*

*सेवा कार्य निरंतर जारी है*


*वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों तक प्रशासन व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उचित मदद पहुचाने का प्रयास पटेल परिवार द्वारा सतत जारी हैं।*


 *1. पटेल परिवार द्वारा 100000/- (एक लाख रुपये) का चेक इंदौर जिला प्रशासन को दिया जा चुका हैं।*


*2.विद्यासागर व प्रज्ञा स्कूल परिवार द्वारा इंदौर जिला प्रशासन को 250000/-(दो लाख पचास हजार रुपये) का चेक दिया जा चुका हैं।*


*3. पटेल परिवार द्वारा अब तक 400 बोरी(चार सौ बोरी) आलू क्षेत्र में बटवाई जा चुकी हैं और आगे भी लगातार बटवाई जाएगी।*


*4. विद्यासागर कॉलेज(ग्राम-हिंगोनिया, बायपास इंदौर) का 10 एकड़ कैम्पस इंदौर जिला प्रशासन को अस्थाई आइसोलेशन वार्ड बनाने हेतु देने को तैयार हैं।*


*5.राजशाही रिसोर्ट (मैरिज गार्डन) ,बायपास रोड,बिचौली मर्दाना का 7 एकड़ का कैम्पस जिसमे सर्व सुविधा युक्त 60 कमरे हैं, इंदौर जिला प्रशासन को अस्थाई रूप से आवश्कतानुरूप देने को तैयार हैं।*


*पटेल परिवार इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए इंदौर की जनता के साथ हैं।*


*-रामेश्वर पटेल*
*पूर्व मंत्री- मप्र शासन*
*राधेश्याम पटेल*
*पूर्व जिला संघ अध्यक्ष*
*सत्यनारायण पटेल*
*पूर्व विधायक-इंदौर*