**थाना बाणगंगा इन्दौर के द्वारा धारा 144 द.प्र.सं. के पालन में लागु लॉक-डॉउन का उल्लंघन करने वाले 34 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई**
**क्षेत्र में कर्फ्यु का उल्लंघन करते मिले दुकानदार, सब्जी वाले एवं वाहन चालक कुल 14 लोगों को धारा 188 भादवि मे गिरफ्तार कर 12 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए**
**क्षेत्र में लोक प्रशांति को भंग करने में अग्रसर कुल 20 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया**
**उक्त कार्यवाही के दौरान् 01 चार पहिया वाहन एवं 07 मोटर साईकिले जप्त की गई**
**लवकुश चौराहे पर चैकिंग के दौरान् बिना आवश्यक कार्य से घुमते मिले 10 लोगो को रोककर उनसे ड्युटी कराई गई**
**इन्दौर - दिनांक 14 अप्रैल 2019** - श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा COVID-19VIRUS से आम-जनजीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिला इन्दौर के संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में कर्फ्यु लगाते हुए लॉक-डॉउन किया गया है ।
उक्त तारत्मय में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर श्री विवेक शर्मा के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, जोन-3 इन्दौर श्री शशिकांत कनकने एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इंद्रमणि पटेल के नेतृत्व में थाना बाणगंगा क्षेत्र में संपूर्ण थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग मोबाईल, बीट मोबाईल एवं प्रहरी मोबाईलों द्वारा लगातार भ्रमण कर कर्फ्यु का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कर्फ्यु का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है ।
उक्त संबंध में आज **दिनांक 14.04.2020** को **बाणगंगा क्षेत्र** में कर्फ्यु का उल्लंघन करने वाले दुकानदार, वाहन चालकों एवं बिना किसी कार्य से सड़को पर घुमते पाये करीबन 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं धारा 188, 269, 270, 271 भादविं के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहन जप्त कर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । क्षेत्र में लोक प्रशांति भंग करने में अग्रसर 20 लोगो को कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं लवकुश चौराहा चैकिंग प्वाईंट पर चैकिंग के दौरान् बिना आवश्यक कार्य से बाहर घुमने वाले करीबन 10 लोगों को रोककर प्रत्येक व्यक्ति से 1-2 घंटे पुलिस बल के साथ ड्युटी कराई गई । जिनके द्वारा बिना आवश्यक कार्य से सड़क पर घुमने पर इन्दौर शहर के लोगों से सार्वजनिक तौर पर मांफी भी मांगी ।
**थाना बाणगंगा द्वारा निम्न 14 व्यक्तियों को कर्फ्यु का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाकर धारा 188, 269, 270 भादवि के अन्तर्गत कुल 12 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए**
01.. मारुति बलेनो क्र. MP09WE7729 के चालक आशीष पिता मदनलाल सिसौदिया उम्र 23 साल निवासी 70/13 गणेश विहार कालोनी राउ इन्दौर
02.. मोटरसाईकिल बजाज पल्सर MP09NV8009 का चालक रोहित पिता ओंकार लाल सुनहरे उम्र 29 साल नि० 864 चार गिर्री भागीरथपुरा इन्दौर
03.. मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलफ्स MP09VB4761 का चालक अरविन्द पाल पिता राम सेवक उम्र 27 साल नि. यादवजी के मकान में गली नं. 02 ज्ञान विध्या मंदिर के पास भवानी नगर इन्दौर
04.. मोटरसाईकिल यामाहा MP09NR3973 का चालक दीपक सोनी पिता मधुकर सोनी उम्र 32 साल नि. 26 विष्णु विहार स्कीम नं. 51 इन्दौर
05.. मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर MP13-MI-8810 का चालक नीरज योगी पिता राजकरण उम्र 18 साल 02 माह नि. कलाली के सामने दूसरी वाली गली कुशवाहा नगर इन्दौर
06.. मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स MP09QQ6327 का चालक मुकेश पिता रामगोपाल बिंजवा उम्र 40 साल नि. मकान नं. 34 दुर्गानगर, बाणगंगा इंदौर
07.. मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रजि. नंबर. MP09VT1083 का अज्ञात चालक
08.. दुकान बालाजी एव्हरफ्रेश, शंखेश्वर सिटी इन्दौर का संचालक हरीशंकर पिता किशन प्रजापत उम्र 42 साल निवासी 307, श्याम रिजेंसी, शंखेश्वर सिटी इन्दौर
09.. सब्जी का ठेला लगाने वाला राकेश चौकसे पिता छत्रपाल चौकसे उम्र 35 साल निवासी 16/03 श्री कुशवाह नगर इन्दौर
10.. महेश धार्विया पिता हरीसिंह उम्र 35 साल नि. शिव मंदिर के सामने टिगरिया बादशाह रोड इन्दौर
11.. अमन उर्फ अम्मू पिता जीतेंद्र वर्मा उम्र 19 साल नि.131 पानी की टंकी के पास न्यू शीतल नगर इंदौर
12.. सुएद अंसारी पिता जावेद अंसारी उम्र 27 साल नि. तिरुपति इंडस्ट्रीज मिर्च मसाला कंपनी के पास लवकुश चौराहा इन्दौर
13.. मोटर सायकिल पैशन प्रो का चालक महेश पिता लक्ष्मी नारायण परमार उम्र 35 साल निवासी 1189 गौरी नगर इंदौर को मोटरसाइकिल से दूध बेचते हुए गिरफ्तार किया
14.. किशन लाल पिता मोहनलाल बागोरा उम्र 31 साल निवासी 14/1 कर्मानगर इंदौर को साइकिल पर दूध बेचते हुए गिरफ्तार किया
**थाना बाणगंगा द्वारा निम्न 20 लोगो के विरुद्ध धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही की गईः**
1. विजय पिता सियाराम यादव उम्र 27 साल निवासी 1050 न्यू गौरी नगर इंदौर
2. संजू पिता बाबूलाल यादव उम्र 30 साल निवासी 937 गौरी नगर इंदौर
3. भगवानदास पिता पीखारीलाल उम्र 22 साल निवासी खारचा इंदौर
4. मोहन पिता फुल्ले अहिरवार उम्र 30 साल निवासी गली नं. 3 खारचा इंदौर
5. विनोद पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 33 साल निवासी गली नं. 3 खारचा इंदौर
6. सोहनसिंह पिता रामसिंह पाल उम्र 19 साल निवासी 4 गिरी कुए के पास 538 भागीरथपुरा इंदौर
7. संतराम पिता अन्नीलाल मेहरा उम्र 30 साल निवासी 17/2 कुशवाह नगर इंदौर
8. प्रमोद पिता भागीरथ मराठा उम्र 30 साल निवासी गली नं. 1 मुखर्जी नगर इंदौर
9. संतोष पिता लालताप्रसाद कुशवाह उम्र 31 साल निवासी ए..सेक्टर गली नं.2 कुशवाह नगर इंदौर
10. मनोहर पिता रावजी मराठा 50 साल निवासी रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा इंदौर
11. गोपाल पिता सुरेश सेन उम्र 26 साल निवासी 1145 भागीरथपुरा इन्दौर
12. कंचनसिह पिता भरुसिह माली 50 साल निवासी साईसुमन नगर इन्दौर
13. बन्टी पिता सुनिल ठाकर उम्र 20 साल निवासी 20 भवानी नगर इन्दौर
14. सचिन पिता आशाराम उम्र 21 साल निवासी भागीरथपुरा इंदौर
15. शिवकुमार पिता रामदास प्रजापति उम्र 20 साल निवासी 764 भागीरथपुरा इंदौर
16. विशाल पिता राजेश सोलंकी उम्र 25 साल निवासी 41/1 यादव नंद नगर इंदौर
17. मुकेश पिता रामअधार उम्र 37 साल निवासी भवानी नगर इंदौर
18. श्रृवण पिता दामू निवारे उम्र 21 साल निवासी राजाराम नगर इंदौर
19. उमेश पिता कुण्डलीक राव उम्र 28 साल निवासी कुशवाह नगर इंदौर
20. पप्पू पिता मदनलाल कौशल उम्र 40 साल निवासी राधाकृष्ण नगर इंदौर
उक्त कर्फ्यु के दौरान् क्षेत्र में मोबाईल पार्टीयों द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगो को घरों में रहने हेतु समझाईश दी जा रही है तथा मेडिकल इमरजेंसी या अति-आवश्यक कोई कार्य हेतु ही घरों से बाहर निकलने हेतु समझाईश दी जा रही है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण क्षेत्र में नही फैले । इसके साथ ही उक्त आदेश का उल्लंघन करनें वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।