*थाना बाणगंगा इन्दौर के द्वारा धारा 144 द.प्र.सं. के पालन में लागु लॉक-डॉउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 28 लोगों को किया गिरफ्तार*
*कर्फ्यु का उल्लंघन करने वाले 05 वाहन चालकों एवं लोक प्रशांति को भंग करने में अग्रसर कुल 23 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*
*कर्फ्यु का उल्लंघन करने वाले एवं लोक प्रशांति भंग करने वालो के विरुद्ध जारी है लगातार कार्यवाही*
*कर्फ्यु का उल्लंघन करते मिले 01 चार पहिया वाहन फोर्स ट्रेक्स एवं 04 दो पहिया वाहनों को किया गया जप्त*
*इन्दौर 9 अप्रैल गुरुवार ।
श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा COVID-19VIRUS से आम-जनजीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिला इन्दौर के संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में कर्फ्यु लगाते हुए लॉक-डॉउन किया गया है ।
उक्त तारत्मय में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर श्री विवेक शर्मा के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, जोन-3 इन्दौर श्री शशिकांत कनकने एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इंद्रमणि पटेल के नेतृत्व में थाना बाणगंगा क्षेत्र में लवकुश(भौरासला) चौराहा पर सीमा सील कर चैक-पोस्ट बनाई गई है जहां पर इन्दौर शहर में आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है तथा संपूर्ण थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग मोबाईल एवं बीट मोबाईलों द्वारा लगातार भ्रमण कर कर्फ्यु का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कर्फ्यु का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है ।
उक्त संबंध में आज *दिनांक 09.04.2020* को *लवकुश चौराहा चैकिंग पाईंट* पर 01 चार पहिया वाहन एवं 04 दो पहिया वाहन चालकों को कर्फ्यु का उल्लंघन करते पाये जाने पर गिरफ्तार कर धारा 188 भादविं के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहन जप्त कर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं थाना क्षेत्र में लोक प्रशांति भंग करने में अग्रसर 23 लोगो को कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*थाना बाणगंगा द्वारा निम्न वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 188 भादवि में कार्यवाही की गईः*
01. चार पहिया वाहन फोर्स ट्रेक्स रजि.नंबर MP13TA2669 का चालक भगवान सिंह पिता मोहन लाल उम्र 50 साल निवासी भागीरथपुरा इन्दौर,
02. दो पहिया वाहन होण्डा एक्टिवा रजि. नंबर MP09UE6817 का चालक बालकृष्ण पिता भंवरलाल व्यास उम्र 50 साल निवासी छत्रीबाग इन्दौर,
03. दो पहिया वाहन टीवीएस स्टार सिटी रजि. नंबर MP09MQ0605 का चालक आनंद पिता महेश चंद्र उम्र 35 साल निवासी व्यंटेशविहार इन्दौर,
04. दो पहिया वाहन हीरो डिलक्स बिना रजि. नंबर की गाडी का चालक विष्णु पुरी पिता संध्या पुरी गोस्वामी उम्र 37 साल निवासी रुद्राख्या इन्दौर,
05. दो पहिया वाहन हीरो डिलक्स बिना रजि. नंबर की गाडी का चालक अफसर पिता असगर पटेल उम्र 32 साल निवासी रुद्राख्या इन्दौर,
*थाना बाणगंगा द्वारा निम्न लोगो के विरुद्ध धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही की गईः*
1. बलराम पिता मोतीसिह उम्र 45 साल नि. ग्राम नरवल मौनी बाबा आश्रम के पीछे इंदौर,
2. राजा पिता कमरसिह राजपूत उम्र 23 साल नि. भवानी नगर इंदौर,
3. मनोज पिता नथ्थूलाल यादव उम्र 40 साल नि.5 ऋषि नगर इंदौर,
4. अनमोल पिता बाबूलाल मधुराज उम्र 45 साल नि. ऋषि नगर इंदौर,
5. बबलू पिता भागीरथ बेरिया उम्र 45 साल नि. कमला केसर नगर इंदौर,
6. अजय पिता सुन्दरलाल अवस्थी उम्र 18 साल निवासी हेप्पी वर्मा के मकान के पास बाणगंगा इंदौर,
7. संजीवसिंह पिता सोदानसिंह उम्र 20 साल निवासी मेटलमेन कम्पनी के पीछे गंगा नगर इंदौर,
8. अमीत पिता राजेश पाल उम्र 20 साल निवासी भवानी नगर रायल रमण स्कूल के पीछे इंदौर,
9. राम पिता राजेश पाल उम्र 25 साल निवासी 541 भागीरथपुरा इंदौर,
10. ब्रजेश पिता रामभजन उम्र 35 साल निवासी दिलीप का मकान भागीरथपुरा इंदौर,
11. अंकित पिता किशोर उम्र 20 साल निवासी 942 भागीरथपुरा इंदौर,
12. रवि अशोक उम्र 27 साल निवासी 942 भागीरथपुरा इंदौर,
13. नीलेश साहू पिता उदल साहू उम्र 20 साल निवासी गली नम्बर 04 राजाबाग कालोनी इंदौर,
14. कमल पिता रमेश नागरे उम्र 35 साल निवासी 115 नरवल काकड इंदौर,
15. अम्बाराम पिता वेस्ता चौहान उम्र 27 साल निवासी 21/2 नरवल काकड इंदौर,
16. गोलू पिता किशोर शर्मा उम्र 19 साल निवासी राजाबाग कालोनी इंदौर,
17. खिलान पिता संतोष लोधी उम्र 28 साल निवासी राजाबाग कालोनी इंदौर,
18. प्रेमलाल पिता चन्दर दसोरे उम्र 29 साल निवासी राजाबाग कोलोनी इंदौर,
19. आकाश पिता प्रकाश यादव उम्र 19 साल निवासी 301 भौरासला इन्दौर,
20. अमर पिता भेरू सिंह उम्र46 साल नि.396 भागीरथपुरा इन्दौर,
21. भूपेन्द्र पिता नन्दकिशोर उम्र 24कोशल नि.823 भागीरथपुरा इन्दौर,
22. दीपक पिता सुभाष महाजन उम्र.28 साल नि.265 भागीरथपुरा इन्दौर,
23. टिल्लु पिता मोतीलाल गोदिया उम्र.20 वर्ष नि.1955/7 भागीरथपुरा इन्दौर,
उक्त कर्फ्यु के दौरान् क्षेत्र में मोबाईल पार्टीयों द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगो को घरों में रहने हेतु समझाईश दी जा रही है तथा मेडिकल इमरजेंसी या अति-आवश्यक कोई कार्य हेतु ही घरों से बाहर निकलने हेतु समझाईश दी जा रही है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण क्षेत्र में नही फैले । इसके साथ ही उक्त आदेश का उल्लंघन करनें वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।