आॅनलाइन मुई थाय मुक्केबाजी का प्रशिक्षण 15 जुलाई से शुरु July 14, 2020 • धर्मेंद्र शुक्ला आॅनलाइन मुई थाय मुक्केबाजी का प्रशिक्षण 15 जुलाई से शुरु। इंदौर। मुई थाय खेल जगत में अपना स्थान बना रहा है । थाईलैंड का प्रमुख खेल पिछले कुछ वर्षों से एशियाई खेलों में अपना वर्चस्व बना चुका है। दो लोगों के बीच होने वाले द्वंद को रिंग में खेल कई सारे मोर्चो को पार कर निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार विजेता बन पाते है। आॅनलाइन मुई थाय मुक्केबाजी का प्रशिक्षण 15 जुलाई से शुरु होने जा रहा है। इंदौर में यह अपने तरह का पहला आॅन लाइन प्रशिक्षण होगा। इंदौर में गौरव सनोटिया लम्बे समय से इस खेल विधा से जुड़े हुए हैं। जो स्वयं राष्ट्रीय मुई थाय खेल के निर्णायक है। मूल रूप से इंदौर निवासी गौरव सनोटिया वर्तमान में इंदौर पब्लिक स्कूल में खेल प्रशिक्षक का कार्य करते है। मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दे रहे गौरव सनोटिया (ब्लैक बेल्ट 2 दान) ने बताया कि इस खेल से बच्चों में सेल्फ डिफेंस की भावना विकसित होने के साथ साथ बच्चों के अंदर एग्राकता भी आती है। यह आॅन लाइन प्रशिक्षण 5 साल के बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के युवा तक ज्वाइन कर सकते है। कोर्स जूम एप के माध्यम से संचालित होगा। अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है। मुई थाय के फेडरेशन के साथ जुड़ कर प्रतियोगिता में बच्चों को विशेष रूप से लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गौरव सनोटिया ने बताया कि स्कूल के अलावा भी अब उनके साथ आॅनलाइन प्रशिक्षण लिया जा सकता है। 9993312425 पर संपर्क कर सकते है।